मेरठ- सहारनपुर मण्डल में लड़कियों के लिए महाविद्यालय खुलवाये जाएंगे- जे0 के0 गौड़


मोदीनगर 27 अगस्त (चमकता युग) आगामी 2020 में होने वाले एम एल सी स्नातक और एम एल सी शिक्षक चुनाव की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं । एम एल सी स्नातक चुनाव हेतु स्थानीय पवेलियन होटल में एम एल सी स्नातक क्षेत्र मेरठ व सहारनपुर मण्डल के लिए भावी उम्मीदवार जितेंद्र कुमार गौड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मेरठ- सहारनपुर मण्डल में स्कूल, कालेज व महाविद्यालयों की कमी है,खासकर लड़कियों के लिए महाविद्यालयों की बहुत कम खुले हुए हैं । लड़कियों को दूर दराज गांवो से शहर में पढ़ने के लिए आना पड़ता है । महाविद्यालयों कमी को देखते हुए नये महाविद्यालय खुलवाने का भरसक प्रयास किया जाएगा ।इस अवसर पर श्री गौड़ ने कहा कि जो वर्ष 2017 तक के स्नातक हैं उनसे वोट बनवाने की अपील की, जिससे की वे अपने मतदान का प्रयोग कर सके ।
आगामी 2020 में होने वाले एम एल सी स्नातक और एम एल सी शिक्षक चुनाव की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं । वोट बनवाने का अभियान शुरू हो गया है । एम एल सी स्नातक और एम एल सी शिक्षक चुनाव में वह व्यक्ति मतदान कर सकता है जो स्नातक होगा ।
इस मौके पर राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सुधीर वशिष्ठ, हरेन्द्र शर्मा, दीपक वत्स, आलोक कौशिक, करूण गौड़, सूबे सिंह सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 
सुरेश शर्मा, संपादक ,चमकता युग ,मोदीनगर, जिला गाजियाबाद ,उत्तर प्रदेश ।


Popular posts
मास्टर प्लान 2021 का उल्लंघन करवा कर  प्रवर्तन दल के अधिकारियों ने जी डी ए को लगाया करोड़ों रूपये चूना ?
Image
स्वच्छ सर्वेक्षण- 20 20 के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद को सर्व श्रेष्ठ प्रथम श्रेणी में लाने के लिए सहयोग करें 
Image
मोदीनगर में सीकरी महामाया मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी संवेदनशील  उपजिलाधिकारी सौम्या पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के दिये कड़े निर्देश 
Image
डॉ के एन मोदी ग्लोबल मोदी पब्लिक स्कूल प्रांगण में भारत- पाक युद्ध में शामिल भारतीय टैंक स्थापित 
Image